जनहानि, सड़क सुरक्षा में यातायात सुरक्षा को लेकर बच्चों दिलाई गई शपथ

राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के द्वारा बच्चों दिलाई शपथ किया गया प्रधानाचार्य ऋचा यादव मौजूद रहे जनहानि व सड़क सुरक्षा में यातायात सुरक्षा को लेकर एक शपथ ग्रहण राजेपुर थाने में व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व समस्त सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किया जायेगा जिसमें जनपद के समस्त सरकारी गैर सरकारी निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मिकों की सहभागिता अपेक्षित की है।


थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने किया जाता है कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतुमे अपने थाने में आम जनमानस में निर्धारित तिथि एवं समय पर सपथ ग्रहण आयोजित जिसमे
1. सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा सबन्धी बातों का ध्यान रखूंगा।

2. यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन कराऊंगा करवाऊंगी

3. दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूंगा
4. कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा लगाऊंगी
5. कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा / चलाऊंगी
6. वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं लगा की
7मैं हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाडियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा दूंगी

8. सडक दुर्घटना पीडितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा

वहीं राज्य में थानाध्यक्ष ने बताया है कि यातायात नियमों का पालन करना सही तरीके से करना चाहिए जो कि लोग आए दिन रोड एक्सीडेंट बा कई तरीके से शिकार होते जा रहे हैं लोगों ने को शपथ दिलाई गई। हमराही अंकुर कुमार, हमराही अंजली व्यास,सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?