Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज ने वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाते हुए एक शानदार उपलब्धि हासिल की

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाते हुए एक शानदार उपलब्धि हासिल की है, वह दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं।

उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की है, इशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक बनाया है। यह उपलब्धि उन्होंने 126 गेंदों पर हासिल की।

इसके बाद इशान किशन ने 131 गेंदों में 210 रन बनाकर तस्किन की गेंद पर कैच आउट हो गए। इस पारी में उन्होंने 24 चौके व 10 शानदार छक्के लगाए।

भारतीय टीम की ओर से अभी तक दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का नाम शामिल है। इस तरह से देखा जाए तो इशान किशन दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने हैं।

: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने 210 रनों की तूफानी पारी खेली। बांग्लादेश के चटगांव के जहूर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में ईशान किशन ने ओपनिंग करते हुए ऐसी खेला कि सभी देखते रह गए। ईशान ने धुरंधर क्रिकेटर क्रिस गेल का तूफानी दोहरे शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ईशान किशन ने शुरू से ही अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए थे। ईशान ने 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। गेल ने 138 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था। इस तरह ईशान ने विश्व कीर्तिमान रच दिया। वे 210 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 131 गेंदों की पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए। उन्हें तस्कीन अहमद ने 36वें ओवर की 5वीं गेंद पर शिकार बनाया।

वहीं, विराट कोटली ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है। भारत ने 3 विकेट खोकर 336 रन बना लिये हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?