फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
राजेपुर कस्बे 2 दिन से चल रही दुकानें बंद में जीएसटी के अधिकारियों के आने की अफवाह के चलते दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करिए हालांकि कस्बे में किसी भी दुकानदार के यहां अधिकारीगण नहीं पहुंचे और ना ही अधिकारियों को कस्बे में देखा गया इसके बाद भी दुकानदार डरेसे नजर आए।
दुकानदारों ने बताया कि जीएसटी में पंजीकरण कराया इसके बावजूद अधिकारी कमी कहां निकाल ले कुछ कहा नहीं जा सकता जिसके कारण दुकान बंद करना है मुनासिब समझा।