नई शिक्षा नीति भारत को पुनः विश्व गुरु की पदवी से विभूषित कराएगी

मथुरा, आरोही टुडे न्यूज़

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति माननीय कुवँर श्री मानवेन्द्र सिंह जी एवं प्रमुख सचिव डॉ राजेश सिंह जी ने आज 11 दिसम्बर 2022 को माँ शारदे की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सांविधानिक एवं संसदीय अध्ययन संस्थान उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय शाखा द्वारा आयोजित नई शिक्षा नीति की उपयोगिता एवं सामयिकता विषय पर दो दिवसीय विचार गोष्ठी का शुभारम्भ फोगला आश्रम वृन्दावन में किया ।


श्रीमान DIOS महोदय मथुरा डॉ भास्कर मिश्रा जी एवं उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ( सेवारत ) के प्रदेश अध्यक्ष (का.) डॉ देव प्रकाश ने मंचस्थ सभापति कुवँर श्री मानवेन्द्र सिंह जी एवं प्रमुख सचिव डॉ राजेश सिंह जी को बुके , माला एवं उत्तरीय भेंट कर भव्य एवं दिव्य स्वागत सम्मान किया ।
विचार गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में नई शिक्षा की उपयोगिता एवं समसामयिकता पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस नई शिक्षा नीति से देश मे मैकाले की शिक्षा पद्धति का समापन होगा ।


वक्ताओं ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 न केवल रोजगार परक है बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहायक बनेगी । इस नई शिक्षा नीति से युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति के नैतिक मूल्यों से ओतप्रोत होकर संस्कारित होगी । नई शिक्षा नीति से राम , कृष्ण , बुद्ध , सीता , अनुसुइया , सावित्री जैसे आदर्श एवं संस्कारो को समाज मे बल एवं प्रोत्साहन मिलेगा । नई शिक्षा नीति से भारत को पुनः विश्व मे गौरव प्राप्त हो सकेगा और विश्व मे भारत पुनः विश्व गुरु की पदवी को प्राप्त करने में सफल होगा ।
विचार गोष्ठी में श्रीमान DIOS महोदय डॉ भास्कर मिश्रा , उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ( सेवारत ) के प्रदेश अध्यक्ष (का.) डॉ देव प्रकाश , श्री सोहन झा , श्री इंद्र पाल सिंह , श्री सुशील पचौरी , श्री पंकज सिंह , श्री राजेश कुमार , श्री शिव अधार सिंह यादव , श्री अजय कुमार , श्री सुनील कुमार यादव , श्री जमुना प्रसाद शर्मा , श्री अंशुल लवानिया , श्री चन्द्र मोहन आदि स्थानीय शिक्षक / प्रधानाचार्य उपस्थित रहे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?