युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष नें शहर में जुलूस निकाल कर अपनी दावेदारी ठोंकी

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
नगर निकाय चुनाव अब दावेदारों के सिर चढ़कर बोलनें लगा है| तभी तो शनिवार को युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष नें शहर में जुलूस निकाल कर अपनी दावेदारी ठोंक दी|

 


व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव नें शहर के गुरुगाँव देवी मन्दिर से जुलूस निकाल, बीबीगंज, पक्के पुल, चौक, नेहरू रोड़, घुमना, लाल सराय तक जुलूस निकाला| समर्थकों नें जीत तक के नारे लगाये और विरोधियो को अपनी ताकत दिखानें का प्रयास किया| समर्थकों नें आतिशबाजी भी चलायी| इस दौरान सचिन शर्मा, मोनू मिश्रा, प्रशांत पाण्डेय, फरमान खान, मुन्ना अंसारी आदि रहे|

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?