Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) की एक बस में अचानक आग लग गई। यह बस कानपुर से लखनऊ जा रही थी।
बताया गया है कि बस में 45 से ज्यादा सवारियां थीं। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।
अचानक पूरी बस में भर गया धुंआ
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को यूपी यूपी रोजवेज की एक बस कानपुर से लखनऊ आ रही थी। इसी दौरान लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में चलती हुई बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस के इंजन ने भी आग पकड़ ली। पूरी बस में धुंआ फैलने पर यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
लाठियों से तोड़े बस के शीशे
बस के चालक ने फुर्ती दिखाते हुए सड़क के किनारे बस को रोका। बस से भीषण धुंआ निकलता देख राहगीरों में भी हड़कंप मच गया। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। लाठी-डंडों से बस के पीछे वाले शीशे और खिड़कियों को तोड़कर सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में कई यात्री घायल भी हुए हैं।
लखनऊ जा रही थीं 45 सवारियां
बताया गया है कि रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे आजादनगर डिपो की बस झकरकटी बस स्टैंड से 45 सवारियों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। बस दोपहर में करीब एक बजे बंथरा क्षेत्र में पहुंची थी। इसी दौरान बस के इंजन में आग लग गई। हालांकि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी राहगीर ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।