लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम करने के लिए योगी सरकार ने सात जिलों में 10 नए थाने खोलने की मंजूरी दे दी है। साथ ही पांच जिलों में 11 पुलिस चौकियां भी बनाई जाएंगी।यह फैसला गृह विभाग की ओर से लिया गया है। पुलिस कमिश्नरेट आगरा में तीन और कानपुर नगर में एक नया थाना बनेगा।
गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार हर नए थाने में 35 पुलिसकर्मियों तैनात किए जाएंगे।हर पुलिस चौकी पर 17 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।जिन जिलों में नए थाने बनने हैं, उनमें कानपुर, आगरा और लखीमपुर खीरी शामिल हैं। साथ ही गाजीपुर, महाराजगंज, श्रावस्ती और पीलीभीत में भी नए थाने बनेंगे।
लखीमपुर खीरी में शारदा नगर और खमरिया थाना बनेगा।पीलीभीत में करेली थाना बनेगा।इसके साथ ही गाजीपुर में रामपुर माझा और महाराजगंज में भिठौली थाना बनाया जाएगा।श्रावस्ती में हरदत्त नगर गिरंट थाना बनेगा।इसके साथ ही मथुरा और बरेली में पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी।साथ ही देवरिया, अमेठी और गाजीपुर में भी पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी।कुल मिलाकर यहां 10 चौकियां बनाई जाएंगी।
