लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मैनपुरी लोकसभा सीट से निर्वाचित हुई डिंपल यादव को सांसद पद की शपथ ग्रहण कराई है।
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मैनपुरी लोकसभा सीट से निर्वाचित हुई डिंपल यादव को सांसद पद की शपथ ग्रहण कराई है। सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन पहुंची डिंपल यादव को मैनपुरी लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के बाद सांसद पद की शपथ ग्रहण कराई है।
संसद के तकरीबन 17 दिनों तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में सरकार की ओर से 16 बिल पेश करने की योजना बनाई गई है। पहले दिन जहां राज्यसभा में वन्य जीव संरक्षण संशोधन विधेयक 2022 पर चर्चा हो चुकी है। वहीं लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को भी उठाया जा चुका है। उन्होंने कहा है कि देश में खेती और आवासीय भूमि सीमित हैं। कई अन्य संसाधन भी सीमित संख्या में हैं। बेरोजगारी बढ़ रही है। ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाना जरूरी हो गया है।