Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

डीबीटी, ऑपरेशन कायाकल्प व निपुण भारत अभियान पर हुई विस्तार से चर्चा

जनपद हरदोई के ब्लॉक संसाधन केंद्र टड़ियावां पर सोमवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव सिंह के दिशा निर्देशन में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड टड़ियावां के ग्राम प्रधान व परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। मुख्य अतिथि गोपमाऊ विधायक प्रतिनिधि लल्ला सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां ने विधायक प्रतिनिधि को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय धियर महोलिया एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बहर के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उ. प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ टड़ियावां अध्यक्ष अनन्त राम पाण्डेय ने निपुण विद्यालय बनाने के लिए समस्त प्रधानाध्यापकों का आवाहन किया।

उन्होंने कहा कि एकजुट होकर हम सभी अपने-अपने विद्यालयों को निपुण बनाते हुए शीघ्र निपुण ब्लॉक के सपने को साकार करेंगे। उन्होंने शिक्षकों की तरफ से एमडीएम में उपभोग के आधार पर ही कन्वर्जन कास्ट व खाद्यान्न भेजे जाने की बात कही। जिसके समाधान के लिए बी ई ओ ने जिला स्तर पर बात करने का आश्वासन दिया। एआरपी विवेक गुप्ता ने मंच संचालन करते हुए पूर्व की स्थिति व अब के विद्यालयों की स्थिति से अवगत कराया। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों के बदलते स्वरूप से भी अवगत कराया। एआरपी अभिषेक मिश्र ने निपुण भारत के सपने को साकार करने की कार्ययोजना को समझाया। एआरपी अभिषेक ने कहा कि यदि प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान के बीच एक आत्मीय सम्बन्ध बन गया तो हम निश्चित रूप से निपुण लक्ष्य को शीघ्र हासिल कर लेंगे क्योंकि आत्मीय सम्बन्ध हर एक सम्बन्ध से बढ़कर होता है। उन्होंने पर्वतारोही की तरह दिए गए प्रशिक्षण पर विश्वास बनाये रखने को कहा। एआरपी बीना वर्मा ने डीबीटी के तहत अभिभावकों के खातों में हस्तांतरित धनराशि से आवश्यक चीजें 2 सेट यूनीफॉर्म, जूते-मोजे, स्कूल बैग, स्वेटर व स्टेशनरी क्रय करने की बात भी बतायी। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि बच्चों के विकास के लिये उनके स्तर से हर एक समस्या को दूर किया जायेगा। विद्यालय के भौतिक परिवेश को बेहतर बनाने में हर एक संभव प्रयास किया जायेगा। अंत मे खण्ड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां शिव सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह दिया एवं कार्यशाला में आये हुए समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जनपद हरदोई के समस्त विकास खण्डों में टड़ियावां बच्चों के अभिभावकों के खातों में पैसे हस्तान्तरित करने के मामले में प्रथम पायदान पर है। इसके लिए उन्होंने समस्त शिक्षकों के साथ सहयोगी के रूप मे पुष्पेंद्र पाठक को बधाई दी। उन्होंने कहा हम सभी एकजुट होकर इसी प्रकार कार्य करते रहे तो शायद शीघ्र ही समय से पूर्व लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। इसके बाद कार्यशाला में आये हुए समस्त लोगों ने भोजन ग्रहण किया एवं कार्यशाला का समापन हो गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?