कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज की स्वास्थ्य सेवाएं तथा अन्य व्यवस्थाएं पूरी तरह पटरी से उतर कर लगभग बेपटरी हो चुकी हैं। भारती कृषक एसोसिएशन के पदाधिकारी सुनील कुमार दुबे , रागिब हुसैन खान, प्रताप सिंह गंगवार, मुन्ना लाल सक्सेना, शिवराज सिंह, विनीत कुमार सक्सेना, रामवीर सिंह जाटव, विजय सिंह शाक्य आदि ने व्हाट्सएप के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए ।
इस सरकारी अस्पताल की ओर ध्यान आकृष्ट कर समस्या समाधान की मांग की है। भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अस्पताल अधीक्षक द्वारा अस्पताल के आवासों को बाहरी लोगों आवंटित कर कब्जा करा दिया है। पानी व्यवस्था के लिए यहां स्थित पानी टंकी पिछले 8 साल से बंद पड़ी है। यहां तक की यहां लगा समरसेबल भी खराब है। आरोप है कि इस अस्पताल में जब से अधीक्षक के पद पर सरवर इकबाल की नियुक्ति हुई है।
तब से अस्पताल की दशा और खराब हो चुकी है। किसान नेताओं का कहना है कि अधीक्षक अस्पताल की बजाए पूरा समय नगर के मोहल्ला चिलांका में स्थित अपने ही निजी अस्पताल को दे रहे हैं। इनकी यह स्थित बहुत ही शोचनीय तथा सरकारी नियम के विरुद्ध है। अस्पताल की सफाई व्यवस्था केवल एक सफाई कर्मचारी के भरोसे है और वह कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी नहीं करता है। यहां आने वाले मरीजों को केवल एक तरह की ही दबा यह कह कर दी जाती है कि दवाइयां मिल नहीं रही है। अस्पताल में केबल 2 फार्मासिस्ट कार्यरत हैं। यह संख्या पर्याप्त नहीं है। महिला चिकित्सक डॉ मधु अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि यह डॉक्टर केवल 2:00 बजे तक ही अस्पताल में दिखाई देती हैं और उस पर भी वे अपने निश्चित ड्यूटी वाले कक्ष में बैठती तक नहीं है। जिससे मरीज इधर-उधर भटकने को मजबूर होते दिखाई देते हैं। वही महिला चिकित्सालय में स्थित शौचालयों से सफाई के अभाव में दुर्गंध आ रही है। यह दुर्गंध संक्रामक रोगों को बढ़ावा दे रही है।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट