समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, कमियां मिलने पर जताई नाराजगी

 

अमृतपुर, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

तहसील क्षेत्र के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आज निरीक्षण किया गया जिसमें कई एक कमियां पाई गई जिस पर प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा महिला प्रसव केंद्र देखा गया वहां पर महिलाओं से जानकारी ली तो महिलाओं ने बताया है कि मुझे दूध ब्रेड सुबह नाश्ते में नहीं दी जाती है तो इतने में प्रशासनिक अधिकारियों का पारा चढ़ गया और साफ-सफाई भी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के अंदर नहीं पाई गई एक्शरा रूम के पास बाथरूम के अंदर दुर्गंध आ रही थी और अंदर बाथरूम के साफ सफाई नहीं हुई ना ही कभी कोई व्यक्ति देखने जाता है केवल उसमें बाथरूम का ही प्रयोग किया जाता है अन्य डाक्टरों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया है कि हम लोग कभी इधर देखने तक नहीं आते हैं इसीलिए प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही आशाओं के द्वारा की जा रही है और उन पर कार्यवाही करने के लिए कहा और पोर्टल पर दर्ज कराएं जिस पर विजयपाल बीसीपीएम के द्वारा बताया गया है कि मैं रोज का रोज आयुष्मान कार्ड पोर्टल पर दर्ज करते हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जानकारी ली गई तो वह पोर्टल तक नहीं खोल पाए उन्होंने यह नहीं बता पाए कि 1 दिन में कितने आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं बीसीपीएम के द्वारा बताया गया है कि आशा संगिनी को फोन पर जानकारी दी गई है कि जल्द ही जितने आयुष्मान कार्ड बने हुए हैं उनको नोट कराएं ।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बीसीपीएम को लगाई फटकार जिस पर उन्होंने बताया है कि 197 आशाएं राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत हैं और आयुषमान कार्ड की गति धीमी चल रही है गरीबों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलता है लेकिन आशाएं गांव में कार्य नहीं कर रही हैं अपने ही चाहने वाले व्यक्तियों को लिस्ट में नाम दर्ज कराती हैं इसी को लेकर सभी एनम भाषाओं को निर्देशित किया गया है कि हेपेटाइटिस बी का टीका समस्त घरों में लगाए जाएं कि कोई भी व्यक्ति छूट न पाए परिवार कल्याण के तहत प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कमियां पाई गई उन्हें सुधारने के दिशा निर्देश दिए तीसरे दिन के आने के लिए कह कर प्रशासनिक अधिकारी चले गए।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?