शमसाबाद,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
एक प्रेम कहानी का दुःखद अंत तब हुआ जब आशिक के घर जाकर प्रेमिका नें अपने प्रेमी के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और शवों का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| भाजपा नेता विजय गुप्ता भी पंहुचे|
थाना क्षेत्र के मोहल्ला चौखंडा निवासी 18 वर्षीय संकेश पुत्र राजीव कुमार का मोहल्ले की ही 18 वर्षीय युवती शिखा यादव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था| मंगलवार को शिखा और उसके प्रेमी संकेश के शव संकेश के घर के कमरें में रस्सी के सहारे झूलते मिले| जिसकी जानकारी होनें पर हड़कंप मच गया| सूचना मिलने पर सीओ कायमगंज सोहराब आलम, थानाध्यक्ष मनोज भाटी, फिल्ड यूनिट की टीम फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और छानबीन की| पुलिस नें दोनों के शवों को नीचे उतारा| परिजनों में कोहराम मच गया | सीओ कायमगंज सोहराब आलम नें बताया की प्रेम प्रसंग में फांसी की घटना प्राम्भिक जाँच में लग रही है| शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है|
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट