राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
राजेपुर थाने के बाहर भाजपा के माननीय विधायक सुशील शाक्य द्वारा वर्ष 2019 में लाखों रुपए खर्च कर सार्वजनिक प्याऊ आरओ प्लांट का निर्माण कराया गया था। जिससे जनता को शुद्ध जल उपलब्ध कराने का वादा किया गया था।जिससे कि आम जनता को प्यास बुझाने के लिए इधर उधर ना भागना पड़े व जो फरियादी थाने में आते हैं उनको परेशानी का सामना न करना पड़े जो कि आज सफेद हाथी बना खड़ा हुआ है।
भाजपा विधायक द्वारा थाना में तैनात पुलिस कर्मचारियों व आम लोगों के लिए आरओ प्लांट ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा लगवाया गया था जिसका निर्माण हो जाने के बाद आज तक चालू ही नहीं हुआ है। प्लांट की टोटी एक एक बूंद पानी के लिए तड़प रही है। विभाग द्वारा सिर्फ पैसा निकालने का काम किया गया।जनता की समस्या की कोई चिंता नहीं।समाज के जब जिम्मेदार लोग ही इस तरह का कार्य करते हैं तो आम जनता का क्या होगा। जिम्मेदारों ने आज तक पता नहीं किया की प्लाट चालू है कि बंद है।