राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे ,ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के तत्वाधान में उजाला वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विकासखण्ड राजेपुर परिसर में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय तकनीकी/ कुशल मानव संसाधनों के क्षमता संवर्धन/ प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक प्रदीप कुमार, कपिल मिश्रा, सत्यदेव मिश्र और प्रमोद, अवनीश ने जल जीवन मिशन और उद्देश्यों को समझाया गया l प्रतिभागियों को प्लम्बर, फिटर तथा इलेक्ट्रीशियन के विभिन्न टूल की उपयोगिता और गुणवत्ता एव मानक आदि की जानकारी दे कर प्रशिक्षित भी किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी कौशल किशोर गुप्ता, एडीओ पंचायत अजीत पाठक जिला कार्यक्रम समन्वयक जय अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट