राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया शुभारंभदेश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से ज़िले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुरूवार को निक्षय दिवस मनाया गया इस दिवस का उद्देश्य टीबी मरीजों की शीघ्र पहचान, गुणवत्तापूर्ण इलाज और योजनाओं का लाभ दिलाना है कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर उपकेंद्रों में तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) ने ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या के 21 लोगों की टीबी की जांच की।
इसी क्रम में ज़िला क्षय रोग विभाग मे जिला क्षय रोग टीवी सुपरवाइजर डॉक्टर रिजवान व एम ओ टी सी डॉ रजत कटियार व एसटीएलएस डॉ अंकुर कटियार अमित सक्सेना इन्होंने बताया है कि नि क्षय दिवस के अवसर पर पांच क्षय रोगियों को गोद लेकर उनको पोषण किट दी है “हमारे शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र हर समय रोगजनक जीवाणुओं से लड़ता रहता है लेकिन, प्रतिरक्षा तंत्र जैसे ही कमजोर होता है, तो बीमारियां हावी होने लगती हैं ऐसी ही, बीमारियों में से एक है टीबी की बीमारी जिसे तपेदिक या क्षय रोग के नाम से भी जाना जाता है जिसे टीबी कहा जाता है।