Download App from

आप भक्ति में सेवाओं एवं कर्तव्यों को धैर्य पूर्वक करते हैं तो निश्चित रहिए आपको सफलता निश्चित मिलेगी- चित्रलेखा जी

कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

 

आज चतुर्थ दिवस कथा वाचिका परम पूज्य देवी चित्रलेखा जी अपनी ओजस्वी ललित एवं अमृतवाणी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा में यदि आप शास्त्रों द्वारा निर्देशित एवं अध्यात्मिक गुरु द्वारा प्रमाणित अपनी भक्ति में सेवाओं एवं कर्तव्यों को धैर्य पूर्वक करते हैं तो निश्चित रहिए आपकी सफलता निश्चित मिलेगी।


वृंदावन धाम से पधारी भगवत कथा की देवी चित्रलेखा जी ने अमृत मई वाणी द्वारा सभी भागवत कथा प्रेमियों को कथा श्रवण कराते हुए बताया कि किसी भी योनि का जी भगवान को प्राप्त कर सकता है जिस तरह गजेंद्र नाथ के हाथी को तालाब मैं स्नान कर रहा था तब गृह नामक हाथी ने उसका पांव पकड़ लिया और सभी से मदद मांगने के बाद भी किसी ने मदद नहीं की तब गजेंद्र ने भगवान को खुद को समर्पित किया और भगवान में गजेंद्र की रक्षा की इस प्रकार भगवान के प्राप्त करने के लिए जीवनी का कोई महल नहीं उस योनि का कोई महल नहीं योनि से लेकर निम्न योनि तक कोई भी जी भागवत प्राप्त कर सकता है।


कथा के देवी जी ने समुद्र मंथन के बारे में विस्तृत किया सुनाई और वामन अवतार में प्रभु वामन ने राजा बलि से संकल्प कराकर तीन पग भूमि दान में मांगी और तीन पग में भगवान बामन ने पृथ्वी आकाश और तीसरे पग में राजा बलि को मांगा और बलि को सुतल लोक का राजा बना खुद वहां के द्वारपाल बने।


श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया और जय जय कार के जयघोष नारे लगे। कथा विश्राम के उपरांत मुख्य यजमान सीपी ग्रुप के चेयरमैन श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल. वाह डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल. लक्ष्मीनारायण अग्रवाल. मोनिका अग्रवाल. अनुज अग्रवाल. मंजू अग्रवाल. रजनी गोयल सहित समिति के पदाधिकारियों ने श्रीमद् भगवान की मंगल आरती की।

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल