फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
पुलिस ने बदमाश को मुठभेड़ में दबोच लिया है| आरोपी एक लूट के मामले में फरार चल रहा था| बीते लगभग तीन माह पूर्व थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के सरदार खां मोहल्ले में बर्तन व जेबरात साफ करनें के बहानें लूट की घटना को अंजाम दिया गया था|
जिसमे थाना पुलिस को बिहार के कटिहार बरारी लक्ष्मीपुर निवासी दिलीप कुमार शाह इस लूट की घटना में तलाश थी| बदमाश शाह पर 25 हजार रूपये का ईनाम उसके सिर पर था| पुलिस का कहना है कि बीती रात अर्राहपहाड़पुर तिराहे के निकट बदमाश गुजरा तो उसकी बाइक रोंकने का पुलिस नें प्रयास किया तो बदमाश हमलावर हो गय| पुलिस पर बदमाश नें तमंचे से दो फायर किये| लेकिन पुलिस के गोली नही लगी और वह बाल-बाल बच गयी| वहीं पुलिस नें उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया|
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट