Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रशिक्षण में हो रही धांधली को लेकर ग्रामीणों ने वीडियो के कार्यालय का किया घेराव, जमकर किया विरोध

राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

ब्लॉक परिसर में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को दिया जा रहा प्रशिक्षण । प्रशिक्षण में हो रही धांधली को लेकर ग्रामीणों ने राजेपुर खंड विकास अधिकारी के कार्यालय का किया घेराव ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध । जिस पर राजेपुर खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों पर लाठियां बजवा कर भगाने की दी धमकी कहा कि आप लोग यहां से जाओ नहीं तो आप पर लाठीचार्ज होगी इसी को लेकर ग्रामीणों ने राजेपुर खंड विकास अधिकारी के कार्यालय पर जमकर बवाल काटा । वही ग्रामीणों का बताना है कि राजेपुर ब्लाक परिसर में दो दिवसीय जल जीवन मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा था जिसमें हो रही धांधली जैसे लिस्ट से नाम काटना व एक ही परिवार के लोगों के कई नाम लिस्ट में जोड़ना व जिसका ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा और कहा कि यहां प्रशिक्षण मानक के अनुसार नहीं हो रहा है प्रधान ने अपने चहेतों के नाम लिस्ट में दे दिए और अन्य ग्रामीणों को इस बात की भनक तक नहीं लगी जब ग्रामीणों को पता चला कि ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी पर लेबर का चयन किया जा रहा है । सभी ग्रामीण राजेपुर ब्लाक परिसर में पहुंचे और उन्होंने अपना नाम लिस्ट में देखा तब यह हकीकत सामने आई कि जिन लोगों के नाम लिस्ट में है उनके भी नाम काट दिए गए और प्रधान ने अपने चहेतों के नाम उसमें बड़वा दिए । और कुछ प्रधानों का बताना है कि मैंने यह लिस्ट ही नहीं दी बल्कि प्रशिक्षण देने वाले कर्मचारियों ने खुद अपने आप लिस्ट बना ली ऐसी भी बात सामने आई । वही राजेपुर खंड विकास अधिकारी के कार्यालय का ग्रामीणों ने घेराव किया और जमकर विरोध भी किया जिस पर राजेपुर खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों पर लाठियां बजाने की धमकी दी और कहा कि आप लोग यहां से भाग जाओ नहीं तो पुलिस बुलाकर आप लोगों पर लाठियां बजेंगे । जिस पर भड़के ग्रामीणों ने राजेपुर खंड विकास अधिकारी के कार्यालय पर जमकर विरोध किया और व काटा बवाल वही खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता अपने आवास पर नहीं रुकते हैं कई बार अधिकारियों ने हिदायत दी लेकिन अधिकारियों के आदेशों को पलीता लगाने में खंड विकास अधिकारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं क्षेत्र की आने वाली जनता के साथ अभद्र व्यवहार तीखे सवाल आज कर वापस भगा देते हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?