कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
नगर के सीपी ग्राउंड पर सप्त दिवसीय भागवत कथा के पांचवा दिवस पर कथा वाचक देवी चित्रलेखा ने श्रद्धालुओं को सरस कथा सुना कर ईश्वर की अनंत महिमा से अवगत कराया । उन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी द्वारा बताया कि यदि आप शास्त्रों द्वारा निर्देशित एवं आध्यात्मिक गुरु द्वारा प्रमाणित अपनी भक्तिमय सेवाओं एवं कर्तव्यों को धैर्य पूर्वक करते हैं। तो निश्चित ही आपको ईश्वर की कृपा प्राप्त होगी। वृंदावन धाम से पधारी कथावाचक ने कहा कि किसी भी योनि में जीव को ईश्वर की प्राप्ति हो सकती है ।
सरस कथा वाचन के माध्यम से उन्होंने गजेंद्र नाम के हाथी तथा ग्राह का कथा प्रसंग सुनाकर ईश्वर की दयालुता का वर्णन किया ।उन्होंने समुद्र मंथन ,भगवान वामन अवतार एवं राजा बलि एवं भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग सुनाते हुए, भगवान के असुर संघार की लीलाओं का रहस्य बताया ।
भागवत कथा विश्राम के उपरांत मुख्य यजमान सी पी ग्रुप के चेयरमैन सत्य प्रकाश अग्रवाल ,डॉ मिथिलेश अग्रवाल ,लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, रजनी गोयल सहित समिति के पदाधिकारियों ने श्री भागवत भगवान की मंगल आरती की। इस अवसर पर सतीश चंद्र अग्रवाल, मुन्ना लाल गुप्ता, डॉ विपुल अग्रवाल, संजय बंसल, नीरज अग्रवाल, कुलदीप गंगवार, पवन गुप्ता, रामकुमार अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल ,रविंद्र अग्रवाल, प्रहलाद नारायण अग्रवाल, रामप्रकाश यादव उर्फ कल्लू ,मनोज कौशल, सुरेश गंगवार, राजीव रंजन गुप्ता ,मनोज गुप्ता ,ईशान गोयल ,सुरेंद्र गुप्ता, प्रभाकर राजपूत सहित तमाम कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट