social media पर एक video viral हो रहा है। ‘पतली कमरिया’ नाम के इस गाने का क्रेज(Craze) इतना था कि इसमें कई सितारों ने गाना गाया था.
यह गाना फिल्मी अभिनेताओं(film actors) और सोशल मीडिया स्टार्स (social media stars) तक ही सीमित नहीं रहा, कई school students ने भी इस पर Dance किया. साथ ही पुलिस आरक्षकों(police constables) ने भी इस पर अपना प्रदर्शन दिया है। Constable का डांस Video इतना viral हुआ था कि उन्हें Suspend किया जाने वाला था.
viral video में आप एक महिला कांस्टेबल को ‘patalee kamariya’ गाने पर डांस करते हुए देख सकते हैं. जिसमें दो महिलाओं को बैठकर कांस्टेबल का हौसला बढ़ाते हुए देखा जा सकता है, जबकि चौथी महिला कैमरे के पीछे viral video रिकॉर्ड कर रही है.
डांस का यह वीडियो करीब एक हफ्ते पुराना है। महिला पुलिसकर्मियों के डांस करने का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हाल ही में गाजियाबाद से तबादला कर अयोध्या पहुंचे एसएसपी मुनिराज को इसकी जानकारी हुई. एसएसपी ने 15 दिसंबर को अतिरिक्त एसपी (सुरक्षा) पंकज पांडे द्वारा दायर एक जांच रिपोर्ट के आधार पर कांस्टेबल कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी और संध्या सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया।