जिला पंचायत सदस्य ने विद्यालय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का फीता काटकर किया शुभारंभ

अमृतपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

अमृतपुर कस्बा स्थित दयानंद इंटर कॉलेज के मैदान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे पीटीआई अजितेश सिंह के द्वारा खेलकूद करवाए गए।जिसमें विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं ने अपना जौहर दिखाया। जिसमें प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह चौहान उर्फ लल्ला भैया द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें100, 200 और 400 मीटर की दौड़,भाला फेंक,,तवा फेंक तथा अन्य खेल भी खिलाए गए।खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों व छात्राओं को मेडल व अन्य पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। जिसमें अमृतपुर निवासी मंगलूराम के पुत्र सत्यम पंडित ने 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें दयानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार गुप्ता ने बताया है कि प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को खेलकूद विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र व मेडल दिया जाता है।जिसमे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि विवेक प्रताप सिंह, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य राकेश कुमार जनपद फर्रुखाबाद के कस्बा अमृतपुर स्थित दयानंद इंटर कॉलेज में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे पीटीआई अजितेश सिंह के द्वारा खेलकूद करवाए गए।जिसमें विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं ने अपना जौहर दिखाया।

जिसमें प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह चौहान उर्फ लल्ला भैया द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें100, 200 और 400 मीटर की दौड़,भाला फेंक,,तवा फेंक तथा अन्य खेल भी खिलाए गए।खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों व छात्राओं को मेडल व अन्य पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। जिसमें अमृतपुर निवासी मंगलूराम के पुत्र सत्यम पंडित ने 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें दयानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार गुप्ता ने बताया है कि प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को खेलकूद विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र व मेडल दिया जाता है। उन्होंने बताया है कि जब से इस कॉलेज में पीटीआई अजितेश सिंह आए हैं तब से इस विद्यालय ने प्रदेश स्तर तक खेलकूद प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है।जिसमे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि विवेक प्रताप सिंह, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य राकेश कुमार गुप्ता, पीटीआई अजितेश सिंह, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार, अखिलेश कुमार, अनूप सिंह, शिवपाल, पवन कुमार मिश्रा, भूपेंद्र सिंह चौहान, आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

India
+102°F
Clear sky
8 mph
25%
757 mmHg
11:00 AM
+102°F
12:00 PM
+104°F
1:00 PM
+106°F
2:00 PM
+106°F
3:00 PM
+106°F
4:00 PM
+104°F
5:00 PM
+100°F
6:00 PM
+93°F
7:00 PM
+91°F
8:00 PM
+90°F
9:00 PM
+88°F
10:00 PM
+86°F
11:00 PM
+84°F
12:00 AM
+82°F
1:00 AM
+79°F
2:00 AM
+77°F
3:00 AM
+75°F
4:00 AM
+75°F
5:00 AM
+75°F
6:00 AM
+79°F
7:00 AM
+86°F
8:00 AM
+91°F
9:00 AM
+95°F
10:00 AM
+100°F
11:00 AM
+102°F
12:00 PM
+106°F
1:00 PM
+106°F
2:00 PM
+108°F
3:00 PM
+108°F
4:00 PM
+106°F
5:00 PM
+100°F
6:00 PM
+93°F
7:00 PM
+90°F
8:00 PM
+86°F
9:00 PM
+84°F
10:00 PM
+84°F
11:00 PM
+84°F
Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?