कंपिल ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
थाना क्षेत्र कंपिल के गांव बिलसड़ी में,थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के गांव जिरया का निवासी 21 वर्षीय खेतल उर्फ अनुज कुमार जाटव पुत्र मानसिंह यहां अपनी बुआ के घर पर रहकर खेती किसानी का काम करके अपने परिवार की जीविका चलाता था। वह कल गांव बिलसड़ी में ही खेत पर काम कर रहा था, और वहां से घर जाने की कहकर चला गया। लेकिन वह न तो अपने मूल गांव मऊ दरवाजा पहुंचा और ना ही गांव बिलसडी में अपनी बुआ के घर गया। बताया गया कि कुछ अजीब सी परेशानी के साथ वह काफी समय तक इधर-उधर भटकता रहा। और इसके बाद उसने यही गांव के बाहर आम के पेड़ की डाल पर अपनी ही शर्ट का फंदा बनाकर अपने गले में डाल कर आत्महत्या कर ली। आज प्रातः किसी ने उसे गले में फंदा लगा हुआ पड़ा देखा। सूचना मिलते ही उसकी बुआ के परिजन तथा ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। देखा कि उसके गले में उसी की शर्ट का फंदा लगा हुआ है। माना जा रहा है कि जब उसने फांसी लगाई होगी तो फांसी तो लग गई। जिससे उसके प्राण पखेरू उड़ गए। लेकिन शर्ट उसके वजन को नहीं रोक पाई और फट गई। जिससे उसका शब नीचे जमीन पर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही कंपिल थाना पुलिस ने घटना का निरीक्षण कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक अपने परिवार में सबसे बड़ा और घर का खेवनहार था। उसका दूसरा भाई जो उम्र में उससे छोटा केवल 10 वर्ष का है । परिवार का मोह छोड़कर अचानक आखिर खेतल उर्फ अनुज ने आत्महत्या क्यों की ? यह बात किसी को फिलहाल ज्ञात नहीं है।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट