Download App from

मुख्तार अंसारी की मां और बहन के नाम पर 8 करोड़ रुपए की संपत्ति प्रशासन ने की कुर्क….

माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) पर कानून का शिकंजा लगातार मजबूत होता जा रहा है। राजधानी लखनऊ (Lucknow) के डालीबाग में शनिवार को मुख्तार अंसारी की मां और बहन के नाम पर अवैध रूप से खरीदे गए 2 प्लाट गाजीपुर पुलिस ने कुर्क कर दिए हैं। ये दोनों भूखंड करीब 617 वर्ग मीटर के हैं, जिनकी कीमत 8 करोड़ रुपए है।

पुलिस के अनुसार, मुख्तार अंसारी ने अपनी मां राबिया खातून उर्फ राबिया बेगम और फहमीना अंसारी के नाम पर दोनों भूखंड खरीद लिए थे। इससे पहले प्लाट के पास ही बसपा सांसद अफजाल अंसारी के ग्रैंडियर अपार्टमेंट में ईडी ने भी सर्च अभियान चलाकर काली कमाई के कई सबूत जुटाए थे।

गाजीपुर पुलिस के मुताबिक, मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत उसकी बेनामी भू-संपत्ति की कुर्की की जा रही है। इसके तहत डालीबाग में बटलरगंज बांध के पास उसकी मां राबिया खातून के नाम 386.1524 वर्गमीटर जमीन को कोर्ट के आदेश पर कुर्क किया गया है।

इसी तरह उसकी बहन फहमीदा अंसारी की 231.040 जमीन को कुर्क किया गया है। यह कार्रवाई उसके पति एजाज उर्फ एजाजुलहक पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई है। एजाजुलहक मुख्तार अंसारी का बहनोई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ग्रैंडियर अपार्टमेंट में मुख्तार की पार्टी कौमी एकता दल का कार्यालय चल रहा था। इस दौरान उसने कई कीमती प्लाटों पर कब्जा किया था। जिसमें से यह दो प्लाट भी है।

ईडी ने पिछले दिनों यहां सर्च अभियान चलाकर काली कमाई के कई सबूत जुटाए थे। मुख्तार मुख्तार अंसारी के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने, अपहरण और वसूली, मछली से लेकर रेलवे और पीडब्ल्यूडी के ठेकों पर कब्जा करने सहित 49 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?