राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
राजेपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत देहलिया में बीते माह पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा अमृत सरोवर का किया गया था शुभारंभ । अमृत सरोवर में उत्तर प्रदेश सरकार अमृत सरोवर पर खर्च कर रही करोड़ों रुपए । गांव दहिया के ग्रामीणों ने बताया कि बीते माह पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा अमृत सरोवर का शुभारंभ किया गया था और इसमें अब एक बूंद भी पानी नहीं है सरकार अमृत सरोवर पर लाखों रुपए खर्च करती है ।
योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां खुले आम उड़ा रहे प्रधान व सचिव ग्रामीणों ने बताया कि अमृत सरोवर में एक बूंद पानी नहीं है जिससे यह साफ जाहिर होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार पैसा वाई आदि गबन कर रही है । अमृत सरोवर में एक बूंद पानी नहीं है सूखा पड़ा अमृत सरोवर उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को पलीता लगा रहे सचिव व ग्राम प्रधान । गंगा पार क्षेत्र में कई 1 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य चल रहा है । जब इस अमृत सरोवर में एक बूंद पानी नहीं है तो अन्य अमृत सरोवर जो बन रहे हैं उनमें क्या उत्तर प्रदेश सरकार पानी रख सकेगी ।