Download App from

प्रशासनिक अधिकारी दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं की जांच की

अमृतपुर, फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

ग्रामीण आचलो शहरों व कस्बों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य केंद्रों पर संचालित किया जाता है। जिसमें निशुल्क दवाइयां जांच के उपरांत दी जाती हैं। कोई पीड़ित व्यक्ति दवाइयों से वंचित ना रहे जांच केंद्र पर उसे दवाइयां मिल सके इसके लिए डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी आशा बहुएं आंगनबाड़ी कार्यकत्री तैनात की जाती हैं और इन्हें प्रशिक्षित भी किया जाता है। आज इसी कार्यक्रम की जांच पड़ताल के लिए प्रशासनिक अधिकारी निष्ठा श्रीवास्तव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिथनापुर में पहुंचकर दोनों केंद्रों के स्वास्थ्य सेवाओं की जांच की। लेबर रूम में गंदगी पाई गई। जिसे साफ करने के निर्देश दिए गए। हेपेटाइटिस बी के टीकाकरण को लिए कहा गया। आयुष्मान कार्ड मानक के अनुसार सौ प्रतिशत बनाए जाएं। आशा बहुओं को निर्देशित करते हुए कहा गया कि वह घर घर जाकर परिवार नियोजन जैसी योजना को सही ढंग से लोगों को बताएं। इस जांच पड़ताल के दौरान पिथनापुर में एनम शशिबाला एल टी अमित सक्सेना तोकिद हसन अनुपस्थित पाए गए। परिवार नियोजन एवं किट की जानकारी के लिए शिवानी त्रिपाठी ममता से पूछा गया तो वह इस बारे में नहीं बता सकी। अधिकारी द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई कि वह अपने कार्यों में सुधार लाएं। और सभी जानकारियां लोगों तक पहुंचाएं। समय पर अस्पताल खोलें। जो दवाइयां कम है उसकी डिमांड करें। कोई भी बीमार व्यक्ति अस्पताल से बिना दवा के नहीं जाना चाहिए। अगर समस्या बड़ी है तो उसे आगे के लिए रिफर कर दें। जिससे वह समय रहते अपना इलाज करा सके और इस आयोजन का पूरा लाभ उठा सकें।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?