अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के गांव रेगापुर निवासी वंदना ने थाने में तहरीर दी की उसका पति मारपीट कर व तमंचा लगाकर खेत की रजिस्ट्री दूसरे के नाम करवा रहा है जिसका पीड़िता ने विरोध किया वही पति ने मारपीट कर दी पीड़िता ने अपने मामा के साथ पहुंचकर थाने में तहरीर दी तहरीर के आधार पर चौकी इंचार्ज अमित शर्मा मौके पर पहुंचे आरोपी को करनपुर दत्त पीपल के पास से तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया वही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम रेंगापुर में अपने मामा के यहां परवरिश पाकर बड़ी हुई बंदना की शादी बारसोई नगला थाना हरपालपुर जिला हरदोई में सचिन के साथ की गई थी। मामा श्याम पाल ने अपनी भांजी बंदना के नाम 40 बीघा जमीन दे रखी थी। इसी जमीन को लेकर पति अपना दबाव बना रहा था कि इस जमीन को गिरवी रख कर आगे का काम चलाएं। पत्नी ने इस बात से इनकार कर दिया तो पति द्वारा उसके साथ जमकर मारपीट की गई। जिससे आहत होकर पत्नी अपने मामा के घर आ गई। जहां पीछे से पति भी आया। पत्नी द्वारा तहरीर दी गई। पुलिस ने दबिश देकर उसे तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।