बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम मैं बढ़-चढ़कर बच्चियों ने लिया भाग

इटावा,आरोही टुडे न्यूज़– इटावा महोत्सव पंडाल में रविवार को घर की लक्ष्मी हैं बेटियां, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित हुई। शुभारंभ सदर विधायक सरिता भदौरिया ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन करके किया। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कोई स्लोगन नहीं है, यह प्रधानमंत्री मोदी का ऐसा अभियान है जो निरंतर ऊंचाइयां छू रहा है।कार्यक्रम में प्राथमिक स्कूलों से लेकर महाविद्यालय की बेटियों ने बढ़चढकऱ प्रतिभाग किया। शुभारंभ सेंटमेरी की छात्रा अम्रर्षा पटेल ने स्वागत गीत से किया। विभिन्न वेश भूषा मेें बच्चों ने एक से बढकऱ एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


कार्यक्रम के दौरान मंच पर बेटियां दुल्हन को लगाओ मेहंदी खुद से हाथों पर लगा रहीं थीं। डी गैलरी मेें बेटियां रंगोली व दूसरी गैलरी में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता चल रही थी। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने रंगोली बना रहीं व पोस्टर बना रहीं बेटियों के पास जाकर उनका हौसला बढ़ाकर कलाओं का अवलोकन किया। कार्यक्रम संयोजक व स्थानीय परिवाद समिति की अध्यक्ष डॉ.ज्योति वर्मा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा साथ रहीं।

संयोजक डॉ.ज्योति वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में करीब पंचायत राज महिला विद्यालय व तिरुपति महाविद्यालय छिमारा,ऑक्सफोर्ड जूनियर हाई स्कूल शिवा कॉलोनी, संत विवेकानंद, नारायण कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, शोराबाल बालिका इंटर कॉलेज, पान कुंवर इंटर नेशनल स्कूल, सेविन हिल्स, सेंटमेरी इंटर कॉलेज, गुरुकुल एकेडमी, जन सहयोगी बालिका इंटर कॉलेज बसरेहर, लाला नानक चंद्र ट्रस्ट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरबिया टोला, पीएस नगला गौर समेत करीब 40 स्कूलों के 550 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में डीआईओएस राजू राणा, एडीआईओएस डॉ. मुकेश यादव, हेवरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र शर्मा, डॉ राहुल तिवारी, प्रधानाचार्य स्वाति दुबे ,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव महेश दुबे, अजय धाकरे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विरला शाक्य, ममता कुशवाहा, अश्वनी मिश्रा, अंजू चौधरी आदि उपस्थित रहीं। निर्णायकों की भूमिका पुष्पा वर्मा व समाजशास्त्र की सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ.कल्पना वशिष्ठ ने अदा की। व्यवस्था में मुनिराज, आंचल वर्मा, उज्ज्वल पटेल, रजत माथुर, सागर वर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया। संचालन जागृति वर्मा ने किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?