कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री का आज नवीन मंडी समिति परिसर में नारेबाजी के साथ पटाखे दागते हुए पुतला फूंका पाकिस्तान फोरिजन मिनिस्टर पुतला दहन से पहले तैयार किए गए पुतले की व्यापारी नेताओं ने जूते से पिटाई की और कहे गए अपशब्दों की कठोर शब्दों में निंदा की।
पुतला दहन के समय व्यापारी नेता संगठन नगर एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता, जिला महामंत्री सत्यनारायण वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश बाथम, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शिवबालक शर्मा, नगर महामंत्री प्रवीण वर्मा, युवा संगठन तहसील महामंत्री प्रवीण यादव, युवा जिला अध्यक्ष रोहित गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, विधानसभा क्षेत्र महामंत्री महेंद्र राजपूत, प्रदीप राजपूत ,महामंत्री शशांक गुप्ता राजुल , विधानसभा मंत्री रवि राठौर ,अनिल शाक्य, आलोक गुप्ता, पवन राठौर, आकाश बाथम ,नगर मंत्री आदेश शर्मा , राजीव बाथम सहित अन्य पदाधिकारी तथा संगठन सदस्य मौजूद रहे।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
