फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
मान्यवर काशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ फर्रुखाबाद में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन समारोह का आज पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। खेलकूद प्रतियोगित का शुभारंभ 1500 मीटर दौड़ से शुरू हुआ। प्रचार्य डॉ० शालिनी ने कहा खेलों से शारीरिक व मानसिक होता है। ऐसे में हर बच्चा खेल प्रतियोगिता में भाग ले और अपनी अंदर खेल की छिपी हुई प्रतिभा को प्रतियोगिता के माध्यम से सामने लागे। पठन पाठन के साथ खेलकूद बहुत जरुरी है। बस छात्र-छात्राओं के अंदर लगन होनी चाहिए। खेलो इंडिया यूथ गेम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि एस.डी.एम सदर फर्रूखाबाद तथा तहसीलदार सदर फर्रूखाबाद रहे। श्री अनुपम अवस्थी जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। क्रीडा संयोजक प्रो० सत्येन्द्र कुमार जी तथा सह सयोंजक डॉ० प्रियांशु गुप्ता जी ने प्रतोयोगिता को सकुशलतापूर्वक सम्पन्न करवाई। इस अवसर पर श्रीमती शिल्पी सिंह डॉ० अनामिका सक्सेना, डॉ० सुनील कुमार, डॉ० अमित कुमार, श्री सुन्दर लाल, किशन पाल, राजेश, सुमित आदि उपस्थित रहें।
आज के विजेता छात्र/छात्रायें:-
लंबी कूद प्रतियोगिता में अखिलेश कुमार आदित्य तथा राज क्रमशाह प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे, बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमांशु सुमित एवं विनय क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे, छात्रा वर्ग में अंशी हिमांशी तथा शिखा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे लंबी कूद प्रतियोगिता में शिखा अंशी एवं स्नेह लता बालिका वर्ग में क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे तथा बालक वर्ग में अखिलेश आदित्य एवं राज प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे महाविद्यालय की चैंपियन छात्रा वर्ग में शिखा सिंह तथा छात्र वर्ग में अखिलेश कुमार ।