राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाने में थानाध्यक्ष द्वारा आज हुई पीस कमेठी मीटिंग जिसमे ग्राम प्रधानो को बुलाकर बताया गया 25,दिसंबर व नई साल शांति व्यवस्था को लेकर वही वाहनों में रेडियम पट्टी लगवाने को कहा जैसे कोहरा में दिख जाते हैं और पांचालघाट पर लगाने वाला रामनगरिया मेला जिसमे टेक्टर ट्राली पर राज्य पुर थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया है कि आने वाले समय में जैसे ट्रैक्टर ट्राली सवारी भरकर मेला में जाएगा तो उसको चलते हुए ट्रैक्टर को सीज कर कर दिया जाएगा।
वहीं थानाध्यक्ष में प्रधानों के साथ बैठक की और उन्हें बताया कि कि सभी लोग अपने अपने यहां को सूचना दें कि आने वाले समय में मेला रामनगरिया चालू 6 जनवरी को चालू होगा जिसमें ट्रैक्टर ट्राली आदि कोई सवारी वाले वाहनों पर जैसे ओवरलोड लेकर के ना चले ताकि कोई दुर्घटना होने से बचे राजेपुर थाने क्षेत्र के के सभी प्रधानों को बुला एसआई इला सिंह एसआई जितेंद्र चौधरी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे करके बैठक को संपन्न किया गया जिला पंचायत सदस्य श्यामसुंदर भैया वही प्रधान पति जीतू तिवारी भाऊपुर चौरासी राजू प्रधान गाजीपुर आदि लोग मौजूद रहे।
