Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आगामी त्योहारों और नववर्ष समारोह के मद्देनज़र विदेशी यात्रियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर शुरू

सभी विदेशी यात्रियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर शुरू जाए जायेगा।

सरकार देश में नए वैरिएंट की आशंका कम करने के लिए हवाई अड्डों पर विदेशी यात्रियों की रैंडम जांच करेगी
सरकार ने कहा है कि वह कोविड की वैश्विक स्थिति और उसके विभिन्न रूपों से उत्पन्न चुनौतियों पर नज़र रखे हुए हैं, इसके साथ ही सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय कर रही है। देश में नए वैरिएंट के आने से जोखिम को कम करने के लिए सभी विदेशी यात्रियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर शुरू किया जाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया ने आज संसद के दोनों सदनों में बयान दिया और कहा कि सरकार इस मौजूदा महामारी के प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि दृढ़ता और दृढ़ संकल्प के साथ इसके खिलाफ सामूहिक रूप से संघर्ष जारी रखने की आवश्‍यकता है।

उन्होंने सदन को बताया कि आगामी त्योहारों और नए नववर्ष समारोह के मद्देनज़र राज्यों को भी सलाह दी गई है कि वे समुदाय और अन्य लोगों के भीतर कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे में प्रभावी जागरूकता सुनिश्चित करने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जहां विश्‍वभर में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारत में पिछले एक साल से मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। वर्तमान में समूचे देशभर में प्रतिदिन औसतन एक सौ 53 कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।

राज्यों को परामर्श दिया गया है कि वे समुदाय के भीतर निगरानी बढ़ाने पर ध्यान दें और आवश्यक नियंत्रण तथा रोकथाम के उपाय करें। उन्हें यह भी सलाह दी गई है कि देश में फैलने वाले नए वेरिएंट का समय पर पता लगाने के लिए सभी पॉजिटिव मामलों की संपूर्ण जीनोम जांच को तेज किया जाए। केंद्र सरकार और सभी राज्यों ने पहले ही देशभर में दो सौ बीस करोड से अधिक रिकॉर्ड संख्‍या में कोविड रोधी टीके लगाए गए हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?