मोहम्मदाबाद,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
कोतवाली पुलिस ने 15 हजार के ईनामी अपराधी को तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज करवाकर उसे जेल भेजा है| कोतवाली में तैनात दरोगा विश्वनाथ आर्य ने दीवान नरेन्द्र सिंह, सिपाही अरविन्द, अजय कुमार, आशीष सक्सेना के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर धीरपुर पखना रोड से नगला बाग़ जाने वाले मार्ग से नंदलाल उर्फ़ नंदू उर्फ़ कनकता पुत्र श्रीकृष्ण यादव निवासी नगला बदन भाता निवासी कस्बा व थाना बेबर जनपद मैनपुरी को 315 बोर तमंचा, कारतूस खोखा सहित गिरफ्तार किया है | उस पर 15 हजार का ईनाम भी था वह लगातार फरार चल रहा था | पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज करवाकर उसे जेल भेजा है ।
