राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राजेपुर में नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा नामांकन फॉर्म भरवाए गए व इसमे व छात्राओं को बताया गया कि नेहरू युवा केन्द्र मे खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेवा कार्यक्रम जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे व आज नामांकन कार्यक्रम सम्पन सम्पन्न किया गया। जिसमे 15-29 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया इस मौके पर राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रिचा यादव व हिमांशी चिटेरिया, खेता चक्रवर्ती व अन्य अध्यापकगण मौजूद रहे।
श्रीमती रिचा यादव ने के द्वारा छात्राओं नृत्य कला के बारे
जानकारी दी। व इस कार्यक्रम मे मानसी सिंह, हिमांशी शर्मा, सोनम सिंह, अनुभा, रेनू गौतम आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक लक्ष्मी नारायन पाण्डेय के द्वारा की गई और की गई और सेवा कार्यक्रम शुरू कर दिया गया।