कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
नगर के एल वाई डिग्री कॉलेज में 21 दिसंबर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हुआ। इस खेल प्रतियोगिता में आज दूसरे दिन खिलाड़ियों ने अपनी मेधा का परिचय देते हुए कड़े संघर्ष के साथ जीत अपने नाम दर्ज कराई। आज दूसरे दिन की प्रतियोगिता का प्रारंभ कॉलेज प्राचार्य के उद्बोधन के साथ प्रारंभ हुआ ।
उन्होंने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई कर खेल के महत्व को रेखांकित किया। इसी के साथ खेल में पहली प्रतियोगिता ऊंची कूद की कराई गई। इसमें पुरुष वर्ग में अमित कुमार b.a. फर्स्ट ने प्रथम स्थान वही इसी सेमेस्टर में इसी क्लास के अनुज कुमार ने द्वितीय तथा शोभित यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग ऊंची कूद में b.a. तृतीय वर्ष की सपना ने प्रथम, कंचन ने दूसरा तथा दीक्षा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जबकि बैडमिंटन प्रतियोगिता में नितिन और शोएब विजई घोषित किए गए। गोला फेंक में सीनियर वर्ग की संजना प्रथम, नेहा द्वितीय और मोनी तृतीय स्थान पर रही। महिला बैडमिंटन में संजना और शादाब विजई रहे। इस अवसर पर क्रिकेट मैच में फर्स्ट सेमेस्टर और थर्ड सेमेस्टर के बीच मैच हुआ। इसमें प्रथम सेमेस्टर की टीम ने जीत दर्ज कर बाजी अपने नाम कर ली ।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट