राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
विकासखंड कस्बे में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर गेट पर बना सामुदायिक शौचालय जिस पर लटक रहा ताला स्वच्छता भारत मिशन से ग्राम पंचायत में लाखों रुपए लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया और वहीं एक तरफ अस्पताल में आए मरीजों की सुविधा के लिए समुदायिक शौचालय बनवाया गया जिसमें मरीजों को इधर-उधर न भटकना पड़े वहीं ब्लॉक गेट के लगभग 100 मीटर की दूरी पर बना है सामुदायिक शौचालय जिस पर अधिकारियों की भी नजर नही जाती हैं। ग्राम पंचायत राजेपुर सरकार ने ग्राम प्रधानों के माध्यम से इसीलिए कराया था कि लोग खुले में शौच करने ना जाना पड़े और गांव की गंदगी से मुक्त रहे लेकिन राजेपर ब्लाक खंड विकास क्षेत्र के कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर गेट पर बना था सामुदायिक शौचालय जबकि दिन-रात अधिकारियों के काफिला इसी के सामने से गुजरते हैं वही राजेपुर खंड विकास के कस्बे में देखरेख कार्यकर्ता महिला को मानदेय ₹6000 साफ-सफाई व हैंड वास आदि के लिए ₹3000 कुल मिलाकर राशि ₹9000 प्रतिमाह खर्च करते हैं ।फिर भी ताला लगा रहता है।