Download App from

खसरे की चपेट में आने से 17दिनों में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

तालग्राम,कन्नौज, आरोही टुडे न्यूज़

ज्ञानेंद्र दुबे की रिपोर्ट

खसरे की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की 17 दिनों में मौत हो गई। तालग्राम के नक्कालान मोहल्ले के कई घरों में खसरा फैला है। मौतों की सूचना पर सीएमओ डॉक्टरों की टीम के साथ तालग्राम पहुंचे हैं।


कन्नौज के थाना तालग्राम के मोहल्ला नक्कालान निवास मोहम्मद जावेद मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। दिसंबर की शुरुआत में उसके तीन बच्चे अलफिजा, अलसैफ व अलफैज खसरा से पीड़ित हो गए थे| उपचार के लिए उन्हें सौरिख सीएचसी ले जाया गया। पांच दिसंबर को चार वर्षीय अलफिजा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 17 दिसंबर को आठ माह के बेटे अलसैफ की मौत हो गई। इससे स्वजन परेशान हो गए और खसरा पीड़ित छह वर्षीय अलफैज को गुरसहायगंज के निजी चिकित्सक के पास ले गए। इस बीच उनकी सबसे बड़ी बेटी 10 वर्षीय अल्फा भी बीमार हो गई। मो. जावेद के छोटे भाई मो. परवेज अहमद का आठ वर्षीय बेटा अलीशन भी बीमार है। इलाज के दौरान अलफैज ने भी देर रात दम तोड़ दिया। मोहल्ले में कई बच्चे खसरे से पीड़ित हैं। तीन मौतों के बाद सभी के परिवार दहशत में हैं।


17 दिन में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से स्वजनों में चीखपुकार मच गई। माँ नाजो बेगम बेसुध हो गई। वहीं पूरे मामले में सीएमओ सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का बचाव करते हुये नजर आये। उन्होने कहा कि कस्बे में लगातार स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगा हुआ है।
 डॉ. विनोद कुमार (सीएमओ कन्नौज)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?