अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
तहसील क्षेत्र के ग्राम नगरिया जवाहरपुर उपजिलाधिकारी पदम सिंह द्वारा सुशासन सत्ता कार्यक्रम के चलते जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुनकर संबंधित अधिकारी को निस्तारण करने के आदेश या वही ग्रामीणों ने व ग्राम प्रधान पति द संजय सिंह सोमवंशी द्वारा बली पट्टी से लेकर चाचू पुर जटपुरा तक जो बंदा बनाने को लेकर के जो बाढ़ के समय में क्षेत्र के चारों तरफ बाढ़ आ जाती है जिसमें फसलें नष्ट हो जाते बाढ़ प्रबंधन हेतु बंधा कार्य कराए जाने के सम्बंध में गंगा, रामगंगा के बीच में अबसित है। जिसमें 2010 से पहले उरद, तिल, मक्का, बाजरा, मूंगफली और सूरजमुखी आदि फसले हुआ करती थी जो कि हर वर्ष नष्ट हो जाती हैं। जिससे किसानों को आर्थिक क्षति होती है बाद लगभग हर वर्ष आ जाती है और फसलें नष्ट हो जाती है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल ही नही नामुमकिन है।
बाढ़ को रोकने के लिए गंगा जी किनारे बलिपट्टी से लेकर चाचूपूर जटपुरा तक बंधा हम सब प्रार्थीगण शासन से मांग करते हैं कि बंधा कार्य कराया जाए जिससे कि हम किसानों कि आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके मौके पर मौजूद ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार ग्राम प्रधान संजय सिंह सोमवंशी लेखपाल आशीष यादव आदि लोग ग्रामीणों द्वारा समस्या का समाधान किया है।