कायमगंज,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
निकाय चुनाव को देखते हुए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है अवैध शराब के कारोबार को बंद करने के लिए लगातार आबकारी विभाग दविशें देकर कच्ची शराब बरामद कर रहा है कारोबारी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है | देर रात्रि छापेमारी कर पांच शराब कारोबारियों को दबोच लिया उनके पास से 70 लीटर शराब बरामद हुयी |
विवरण के अनुसार आबकारी आयुक्त आगरा जोन व उप आबकारी आयुक्त कानपुर प्रभार के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के निरीक्षकों को निर्देशित किया कि शराब के अवैध कारोबार को बंद कराया जाए और कारोबारियों पर कठोर कार्यवाही की जाए | जिसको लेकर आबकारी निरीक्षक द्वितीय ने अपनी टीम के साथ कायमगंज के मोहल्ला श्याम नगर में कोतवाली कायमगंज की टीम के साथ मिलकर दविश दी जहां टीम को रक्षपाल पुत्र अहिबरन, अखिलेश पुत्र राजवीर यादव, रमेश पुत्र सुरेश, राजू पुत्र जोगराज, जयसिंह पुत्र राम नरेश निवासीगण सोतेपुर मदारपुर सत्तार नगर सिवरई बरियार कायमगंज को गिरफ्तार किया और सभी के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया ।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
