गौ रक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा ने रक्तदान कर एक वर्षीय मासूम को दिया जीवनदान

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज

रक्तदान कर गौ रक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा ने एक वर्षीय मासूम को जीवनदान दिया है। श्री शर्मा की इस पहल की हर ओर चर्चा ही नहीं हो रही बल्कि उनकी प्रशंसा करते लोग थक नहीं रहे हैं।
डॉ० राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मानवता उस समय नजर आई। जब जनपद अलीगढ़ के रहने वाले रोहित कुमार एक वर्षीय पुत्र लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसे चढ़ाने के लिए खून की आवश्यकता बताई। क्योंकि इस जिले में रोहित कुमार का न तो कोई रिश्तेदार है और न ही कोई परिचित था। इसलिए अपने बेटे की जान बचाने के लिए वह काफी परेशान हो गए लेकिन अपने आँगन के फूल के लिए वह खून की व्यवस्था नहीं कर सके। उन्होंने अस्पताल आने-जाने वाले तमाम लोगों से भी मिन्नते की लेकिन किसी का भी दिल नहीं पसीजा। जब यह बात गौ रक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा को पता चली तो अपनी आदत के मुताबिक उनसे रहा नहीं गया। बिना समय गवाये सचिन शर्मा लोहिया अस्पताल जा धमके।


खोजबीन करते हुए वह रोहित कुमार से मिले। जिस समय वह रोहित कुमार से मिले उस समय रोहित कुमार अपनी पत्नी के साथ गुमशुम बैठे हुए थे और सोच रहे थे कि आखिर अब क्या होगा। जब सचिन शर्मा ने उनके बेटे के लिए रक्तदान करने की बात कही तो एकाएक रोहित कुमार और उनकी के चेहरे पर अजीब का भाव देखने को मिला। उनके चेहरें को देखकर लग रहा था मानो वह मन ही मन कह रहे हो कि उनके बेटे के लिए सचिन शर्मा फरिश्ता बनकर आए हैं।


सचिन शर्मा ने अपना खून देकर रोहित कुमार के मासूम एक वर्षीय बेटे की जान बचाई है। इतना ही नहीं सचिन शर्मा ने रोहित कुमार और उनकी पत्नी को भरोसा दिया है कि उन्हें जो भी जरूरत हो उन्हें तत्काल बताए उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उनकी बात को सुनकर रोहित कुमार व उनकी पत्नी सचिन शर्मा दुआएं देते नहीं थक रहे थे। गौ रक्षा प्रकोष्ठ हिंदू महासभा के लोगों ने भी उनकी तारीफ की है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?