फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
मेला रामनगरिया में साधु-संतों को हेडपंप शौचालय ना होने पर आक्रोश पनप रहा है जिसको लेकर तत्काल ही व्यवस्थापक संदीप दीक्षित ने सिटी मजिस्ट्रेट को सूचना दी मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट ने जूना अखाड़ा सत्यगिरी गिरी व वालक दास बाबा से वार्ता की वही मौके पर हेड पंप शौचालय ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि शाम 5:00 बजे तक हेडपंप नल का कार्य शुरू हो जाना चाहिए नहीं तो टेंडर निरस्त कर एफ आई आर होगी वही बिजली व्यवस्था को लेकर भी सत्य गिरी महाराज ने सिटी मजिस्ट्रेट से बात की इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने जल्द ही बिजली की व्यवस्था को लेकर वार्ता की इस दौरान मेला रामनगरिया में प्याल डालकर सड़क बनाने के निर्देश दिए गए वही सिटी मजिस्ट्रेट ने साधु-संतों को देने वाले सिलेंडर ₹170 सब्सिडी की भी बात कही इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट साधु संत विस्थापन संदीप दीक्षित आदि लोग मौके पर मौजूद रहे वही पेंटून पुल गंगा तट पर जेसीबी से कार्य किया जा रहा है।