फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूर्ति निरीक्षक टीम ने आज व्यवासियिकों द्वारा घरेलु सिलेण्डर उपयोग करने के विरोध में डीएसओ की टीम ने आज सेंट्रल जेल चौराह स्थित एक स्थान पर छापा मारते हुए चार घरेलू सिलेण्डरों को जब्त कर लिया।
आपको बतादें कि व्यवासियिकों द्वारा घरेलु सिलेण्डर उपयोग करने के विरोध मे जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव द्वारा टीम बनाई गई। जिसके अंतर्गत पूर्तिनिरीक्षक नेहा गुप्ता वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार द्वारा सेंट्रल जेल चौराह स्थित अर्जुन नगला नि0 राजेश राजपूत के दुकान के निकट एक खोखे में गैंस रिफिलिंग की शिकायत पर छापा मारा। जहां 4 घरेलू सिलेण्डर बरामद हुए। जिसके साथ गैंस रिफलिंग मशीन,एक इलेक्ट्रिक कांटा बरामद हुआ।