कोविड संक्रमण फैलने पर गंभीर हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोहिया अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

कोविड संक्रमण फैलने पर गंभीर हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आज लोहिया अस्पताल पहुँच औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्हें मिली कमियों को सुधारने के निर्देश दिये। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग कर चिकित्सक एक-एक कर मरीजों का गंभीरता पूर्वक इलाज करें। साथ ही सीएमओ ने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया। जहाँ मिली कमियों को शीघ्र पूरा करने के सीएमएस को दिए।

सीएमओ डॉ० अवनीन्द्र कुमार ने अपनी टीम के साथ शनिवार को लोहिया महिला चिकित्सालय पहुँच गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि प्रसूताएं लाइन लगाकर खड़ी थीं लेकिन कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा था। जिस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० कैलाश को सोशल डिस्टेंसिंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन को चेक किया। उसके बाद कोविड टेस्ट कर रहे कर्मचारियों से बातचीत की। कोविड-१९ की महामारी को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ श्री सिंह ने अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारियों को मास्क पहनने के निर्देेश दिए और कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के तहत मरीजों का उपचार किया जाए।

कोविड संक्रमण की जाँच कराने के बाद ही चिकित्सक मरीज को देेखे। यदि कोई भी मरीज कोरोना पॉजिटिव निकलता है तो आनन-फानन में उसे आईसोलेट किया जाए। साथ ही सीएमओ ने वार्डों का भी निरीक्षण किया। बताते चलेें कि लोहिया अस्पताल प्रांगण में वन स्टॉप सेेंटर बनाया गया था जिसमें अब रैन बसेरा बनाया जाएगा। भर्ती प्रसूूताओं के साथ आने वाले तीमारदारों को भीषण सर्दी से बचाने के लिए रैन बसेरे में रुकने के लिए जगह दी जाएगी। सीएमओ नेे जब रैन बसेरे का निरीक्षण किया तो वहाँ उन्हें गद्दे फटे मिले। जिस पर उन्होंने सही कराने के निर्देश दिए।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?