सेना के 16 जवानों की मौत पर व्यापारियों व किसान नेताओ ने शोक सभा का किया आयोजन

शमसाबाद,फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज़

सेना का वाहन खाई में गिरने से 16 जवानों की मौत हो गयी थी तथा कुछ जबानों के घायल होने की सूचना पर व्यापारियों तथा किसान नेताओ ने शोक सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की| जिला अध्यक्ष रामबहादुर राजपूत ने दुख जताते हुए कहा कि देश की आन बान शान की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सीमा पर पहरेदारी करने वाले जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी|

जानकारी के अनुसार विगत दिनों पूर्व सिक्किम जहा एक सेना का बहान जो दुर्लभ पहाड़ियों के मध्य से गुजरते हुए जा रहा था अचानक बाहन फिसलकर गहरी खाई में गिरकर छतिग्रस्त हो गया | इस वाहन में सवार सैनिक मलबे में दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गए थे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अधिकांश जबानो की मौत हो गयी थी | आधिकारिक सूचनाओं के अनुसार वाहन दुर्घटना में सवार 16 जवानों की दर्दनाक मौत हो गई थी | इस घटना की जानकारी जिसने भी सुना वह सन्न रह गया हर किसी की जुबान पर दुख भारी चर्चाएं थी | लोग दुख जताते हुए दिबंगत जवानों की आत्मा की शांति तथा पीड़ित परिवार के लोगों के धैर्य धारण हेतु कामनाये की जा रही हैं | नगर के व्यापारी नेताओं ने भाकियू नेताओं की मौजूदगी में एक शोक सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

भाकियू जिला महासचिव संजय गंगवार के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष रामबहादुर राजपूत व्यापारी नेताओं में श्रीनिवास चतुर्वेदी, सिपाही लाल, पूरनलाल, नन्हे लाल, रामबरन यादव, सुरेंद्र सिंह सहित तमाम किसान नेताओं तथा व्यापारी नेताओ ने शोक सभा में मृतक जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से कामनाएं की। साथ ही मृतक जवानों के परिवार के लोगों को दुख की इस घड़ी शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामनाये की व घायल जबानों के भी अतिशीघ्र स्वस्थ्य होने की कामनाये की गई|

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?