राजेपुर, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 169 महिला आशाओं को बांटे गए एंड्राइड फोन । भारी संख्या में क्षेत्र की महिला आशाएं पहुंची । बीसीपीएम के द्वारा जानकारी दी गई और कहा गया। उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा किसी भी अधिकारी का कॉल आता है । उसको तुरंत उठाएं और अगर कॉल रिसीव नहीं किया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । जिसके बाद अन्य कोई ऐप फोन नहीं चला सकते । इसमें सिर्फ सरकारी कार्य ही किया जाएगा । वह सीएससी द्वारा ही इस पर कार्य किया जाता है ।
जितने ऐप दिए गए हैं वो सीएससी के कार्य करने के लिए दिए गए हैं । और फोन इसीलिए दिया जाता है जो हमारे आशाओं के पास नहीं है । उनको नहीं ले सकते हैं । जो उनके पास फोन है और वह हमारे सीएससी का अन्य कोई कार्य कर सकेंगे। अमीना, राममूर्ति, लाडली, मीरा, रेणुका, मिली, मधु, मंजू ,रेनू ,रीमा, रेखा, अंजनी आदि उपस्थिति रही।
