Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

कोरोना से लड़ने की तैयारी की आज होगी मॉक ड्रिल

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे कोविड के नए वैरियंट से जिला स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। इसी क्रम में कोविड संक्रमण से बचने और लड़ने की तैयारियों पर जनपद स्तर पर मंगलवार को मॉक ड्रिल की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं। सभी चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि जनपद में आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की पूरी उपलब्धता है। मंगलवार को अगर कहीं कोई कमी दिखती है तो उसको तत्काल पूरी करने की कोशिश होगीl सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड संक्रमण से बचने के लिए अपनी एहतियाती डोज अवश्य लगवा लें। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और कोरोना प्रबंधन के नोडल अधिकारी डॉ सर्वेश यादव का कहना है कि जिले में कोरोना से निपटने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में 40 बेड आक्सीजन सहित, सीएचसी बरौन में 50 बेड आक्सीजन सहित, कमालगंज में 20 बेड आक्सीजन सहित, मोहम्दाबाद में 30 बेड आक्सीजन सहित, कायमगंज में 15 बेड आक्सीजन सहित, राजेपुर में 15 बेड आक्सीजन सहित, साथ ही मेजर कौशलेन्द्र सिंह में 100 बेड का बार्ड बना हुआ है इसमें 50 बेड में आक्सीजन की तैयारी की गई है |
डॉ सर्वेश ने बताया कि जिले की सीएचसी मेजर कौशलेन्द्र सिंह, मोहम्दाबाद, राजेपुर, कमालगंज, बरौन और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट लगा हुआ है | अब किसी को भी आक्सीजन की कमी नहीं होगी | मॉक ड्रिल में कोरोना संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती से लेकर उपचार दिलाने की व्यवस्थाओं को परखा जाएगा ।

डॉ सर्वेश यादव ने बताया कि सभी जगह पर पीकू वार्ड तैयार हैं| जिले में संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में 40 बेड का, सीएचसी बरौन में 12, कमालगंज में 12, मोहम्दाबाद में 12, फतेहगढ़ सीएचसी पर 12, राजेपुर में 12 और कायमगंज में 12 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड बना हुआ है |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि जिले में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में अभी तक 1,51,012 बच्चों ने, 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में 2,54,697 किशोर किशोरियों ने, 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में 18,16,252 लोगों ने, 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में 5,65,226 लोगों ने और 60 वर्ष से ऊपर 3,83,474 लोगों के टीका लग चुका है |
डॉ वर्मा ने बताया कि 16,12,216 लोगों ने पहली खुराक लगवाई है व 14,79,856 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने दोनों खुराक ले ली हैं। वहीँ 3,70,414 लोगों को एहतियाती डोज भी लगाया जा चुका है |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?