कंपिल ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर तिहैया निवासी 28 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र शिवपाल सिंह का पिछले काफी दिनों से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था । उसका उपचार आगरा से चल रहा था। आज अनिल कुमार अर्ध विक्षिप्त ने अपने घर पर ही फांसी का फंदा गले में डाल कर आत्महत्या कर ली। मृतक अपने भाई बहनों में सबसे छोटा था। वह अपने पीछे रोती बिलखती अपनी पत्नी रीता जो घटना के समय मायके थी, सूचना पाकर गांव आई, के साथ ही तीन नाबालिग बेटियों को छोड़कर हमेशा के लिए इस दुनिया से चला गया। मृतक का बड़ा भाई परिवार के भरण-पोषण के लिए दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। रोती बिलखती मां कह रही थी की वह अपने बेटे को एक-दो दिन में आगरा ले जाकर उपचार कराने वाली थी। लेकिन तब तक उसके सामने यह दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट