Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ब्लॉक संसाधन केंद्र टड़ियावां पर एफ़एलएन प्रशिक्षण का हुआ समापन

हरदोई,आरोही टुडे न्यूज़

ब्लॉक संसाधन केंद्र टड़ियावां पर खण्ड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां शिव सिंह के दिशा निर्देशन में 21 दिसम्बर दिन बुधवार से शुरू हुए कक्षा 4 व 5 में पढ़ाने वाले शिक्षकों के दो दिवसीय एफ़ एल एन प्रशिक्षण का 27 दिसम्बर को समापन हो गया। यह प्रशिक्षण प्रथम संस्था व एससीईआरटी के सहयोग से संचालित किया जा रहा था। सन्दर्भदाता के रूप में एआरपी अभिषेक मिश्र, विवेक गुप्ता, बीना वर्मा व रुचि शुक्ला के साथ प्रथम संस्था से दिनेश पाल व मो. आलिद उपस्थित रहे। कक्षा 4 व 5 में बच्चों को किस प्रकार बेसिक व एडवांस्ड समूह में विभाजित कर साप्ताहिक व दैनिक कार्ययोजना का क्रियान्वयन करना है इसको बहुत ही विस्तार से समझाया गया। समस्त प्रतिभागियों को 5 समूहों में विभाजित कर उनसे चार्ट पेपर पर बेसिक व एडवांस्ड समूह की साप्ताहिक व दैनिक योजना बनवाकर प्रस्तुतीकरण कराया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव सिंह ने कहा कि निर्देशिका के अनुसार बच्चों के बीच कार्य करने से बच्चों के शैक्षिक स्तर में निश्चित ही सुधार आयेगा। बच्चों की बुनियादी भाषा व संख्या ज्ञान को मजबूत करने के लिए उंनके साथ मित्रवत व्यवहार करना होगा जिससे वह निःसंकोच विद्यालय आकर शिक्षा की धारा में जुड़ सके। एआरपी अभिषेक मिश्र ने कहा कि निपुण भारत के सपने को साकार करने के लिए हम सभी को एक टीम के रूप में कार्य करना होगा। प्रथम संस्था से दिनेश पाल ने कहा कि प्रशिक्षण में बतायी गयी चीजों को हमे कक्षा-कक्ष में बच्चों के बीच लेकर जाना है और एक योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए उनके अधिगम स्तर को बढ़ाना है। प्रतिभागी उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ टड़ियावां अध्यक्ष अनन्त राम पाण्डेय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि एफ़ एल एन प्रशिक्षण से कक्षा 4 व 5 के बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?