फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
भाजपा कार्यालय आवास विकास में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जन्म जयंती के अवसर पर अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य वक्ता भाजपा जिला अध्यक्ष रुपेश गुप्ता, प्रवासी पारस जैन क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो एवं जिला महामंनेत्री डी एस राठौर मंच पर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर, कॉलेज रस्तोगी इंटर कॉलेज ,श्री मोहनलाल शुक्ला आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता में जज के रूप में संदीप चतुर्वेदी प्रधानाचार्य श्री मोहनलाल शुक्ला आदर्श विद्यालय फर्रुखाबाद, श्रीमती सुमन त्रिपाठी प्रधानाचार्य मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज, संजीव सिंह चौहान अध्यापक रस्तोगी इंटर कॉलेज, रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राहुल राजपूत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर ,राजीव मिश्रा,अमर गुप्ता ,जिला मंत्री ,अंकित तिवारी ,विक्रांत तिवारी, जिला सोशल मीडिया प्रमुख मयंक गुप्ता ,जिला शोध प्रमुख अमन अवस्थी ,जिला कार्यसमिति सदस्य सृष्टि सक्सेना ,नीरज दीक्षित उपस्थित रहे।
