गुणवत्ता ऐप पर समस्त जानकारी पूर्ण ईमानदारी से भरें-डी सी ट्रेनिंग- राकेश शुक्ला
जनपद हरदोई में डायट प्राचार्य रावेंद्र सिंह बघेल की अध्यक्षता में बुधवार को समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, एआरपी, एसआरजी एवं डायट मेन्टर्स की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन डायट हरदोई में हुआ। जिला समन्वयक प्रशिक्षण राकेश शुक्ला द्वारा प्रेषित डैशबोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर डायट मेन्टर पीताम्बर चौरसिया द्वारा विभिन्न ब्लॉकों की स्थिति से अवगत कराया गया। डी सी ट्रेनिंग राकेश शुक्ला ने कहा कि सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के दौरान समस्त एआरपी अपने गुणवत्ता ऐप पर जो डाटा भरते है उसको पूर्ण ईमानदारी से भरें। सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के दौरान यदि किसी विद्यालय में कोई समस्या मिलती है तो सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए उसका निराकरण किया जाय। हमारे स्तर से भी हर एक सम्भव प्रयास किया जायेगा कि किसी को कोई असुविधा न हो। संदर्शिका का प्रयोग अवश्य करना है एवं लेसन प्लान आधारित शिक्षण कार्य के लिए प्रेरित करना है। निपुण तालिका पर दक्षताओं में तिथि अंकन करना है।
डायट प्राचार्य रावेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि समस्त एआरपी अपने भरे हुए डाटा का एकसाथ बैठकर विश्लेषण अवश्य करें। यदि कहीं पर कोई चीज़ पूर्ण नहीं हो पा रही है तो सम्बन्धित विद्यालय से सम्पर्क कर उनकी समस्या का निदान करने का प्रयास करें। इसमे यदि कहीं पर बी ई ओ या अन्य उच्चाधिकारियों की जरूरत महसूस हो तो खुलकर बतायें क्योंकि हमारा उद्देश्य व विज़न बिल्कुल साफ होना चाहिए। थर्ड पार्टी एसेसमेंट के दौरान कोई भी विषम परिस्थिति उत्पन्न न हो। निपुण लक्ष्य ऐप पर एसेसमेंट को निष्पक्ष होकर करना है। हम लोग जो पुनीत कार्य कर रहे हैं वह बच्चों के भविष्य से जुड़ा हुआ है जिस पर आने वाले भारत की नींव टिकी है। इसलिए हमें बहुत ही ज्यादा सचेत व सज़ग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि हमें वास्तव में कार्य करना है तो समस्त समस्याओं को एक किनारे करके आगे बढ़ना होगा। ऐसा बिल्कुल भी नहीं कि किसी के साथ कोई समस्या नहीं है। जरूरत है हम किसी कार्य को कितना महत्व देते हैं। हम जो भी कार्य कर रहे हैं उनमें सबसे पहले मनन करें कि क्या वास्तव में हमारा कार्य प्रशंसा के योग्य है? इसके साथ ही कुछ अच्छा कार्य करने वाले ब्लॉक के नाम बताकर अन्य को भी उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में प्रमुख रूप से बी ई ओ टड़ियावां शिव सिंह, बी ई ओ अहिरोरी उदय भान, बी ई ओ कछौना शशांक, बी ई ओ हरपालपुर नवाब वर्मा, बी ई ओ हरियावां राजेश राम, बी ई ओ शाहाबाद अनिल झा, बी ई ओ बावन संजीव भारतीय, डायट मेन्टर उमेश चंद्र, डायट मेन्टर शिखा, डायट मेन्टर आशा यादव, डायट मेन्टर सौरभ मौर्य, डायट मेन्टर चतुर्भुज नारायण, डायट मेन्टर मुनीश मोहम्मद, एसआरजी शशांक मिश्र एवं एआरपी अभिषेक मिश्र, एआरपी विवेक गुप्ता, एआरपी बीना वर्मा, एआरपी निरुपमा, एआरपी अभिषेक तिवारी, एआरपी जी एस सिंह, एआरपी राममूर्ति, एआरपी लाल बहादुर, एआरपी रजनीश, एआरपी संजय, एआरपी गजेंद्र त्रिवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।