राजेपुर, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी रिपोर्ट
जिले के थाना राजेपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी । थाना अध्यक्ष की टीम ने अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ । तमंचा बनाने वाले उपकरण सहित दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार । वही राजेपुर थाना अध्यक्ष को मुखबिर की सूचना पर अवैध फैक्ट्री बनाने की सूचना मिली जिस पर तेज तरार थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने अपनी टीम को एक्टिव किया और दबिश के लिए रवाना हुए । पुलिस ने दबिश के दौरान अवैध शस्त्र बनाने वाला अरवल थाने का हिस्ट्रीशीटर 1, सलाउद्दीन पुत्र इनाम खान निवासी दहेलिया थाना अरवल जिला हरदोई,2,शमीम पुत्र शौकत अली निवासी दहेलिया थाना अरवल जिला हरदोई को अवैध शस्त्र बनाते समय गिरफ्तार कर लिया । जिनके पास से पुलिस ने तीन अदद तमंचे 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा व 2 अदद तमंचे अधबने 315 बोर व 2 अदद नाल 12 बोर और तमंचे बनाने के उपकरण एक अदद शिकंजा लकड़ी मैं कसा हुआ, एक अदद ड्रिल मशीन,एक अदद पंखा हाथ से घुमाने वाला,2 अदद लोहा काटने की आरी,10 अदद ब्लेड लोहा काटने वाले, 2 अदद संडासी, 2 अदद रेती, 1 अदद चोकोर रेती, 2 अदद तिकोना रेती , 2 अदद हथोडी, 4 अदद सुम्मी,4 अदद छैनी, 1 अदद 10 किलो का बांट, 3 अदद पीतल के तार वेल्डिंग के लिए, 8 अदद चोबा4 इंची, 3 अदद चोबा 2 इंची,2 अदद चोबा 1 इंची, 3 अदद लकड़ी की प्लेट एक कटी हुई चाप लगाने के लिए, 10 अदद छोटी बड़ी स्प्रिंग, 1 अदद लोहे की पट्टी करीब 6 इंची,1 अदद लोहे की पट्टी करीब 1.5 फुट ,1 अदद चौकोर सरिया करीब 1.5 फुट हैमर बनाने के लिए, सुहागा करीब 250 ग्राम कोयला करीब किलो, दोनों अभियुक्त के पास से इतना माल बरामद हुआ । वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद फतेहगढ़ में अवैध शस्त्र रखने वाले वह अवैध शस्त्र बनाने वाले वह अवैध फैक्ट्री चलाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में राजेपुर थाना पुलिस ने तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री व उपकरण सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया । वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जा चुका है सलाउद्दीन इससे पहले फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र में भी तमंचा बनाते हुए पकड़ा जा चुका है । वही राजेपुर थाना पुलिस की क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है । अवैध तरीके से चल रही तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली टीम राजेपुर थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश, उपनिरीक्षक जितेंद्र चौधरी, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर, कांस्टेबल अनिल कांस्टेबल अंकुर द्वारा इस फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया । दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इनके पास से भारी मात्रा में अवैध तरीके से उपकरण बनाने वाले व भारी मात्रा में तमंचों की बरामदगी भी हुई है । इन दोनों अभियुक्तों के ऊपर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मुकदमें में यहां बांछित भी चल रहे हैं ।